निधन
आशीष निर्मलकर का निधन
जामुल/ जामुल वार्ड-10 निवासी रामदयाल निर्मलकर (राजू) के पुत्र आशीष निर्मलकर 26 वर्षीय का सोमवार को रायपुर के एक निजि अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया ।
जिसका अंतिम संस्कार 2 जुलाई मंगलवार को जामुल स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया।
इनके आकस्मिक निधन पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों ने एक शोक सभा आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।

