निधन
डुंगरमल सोनी संरक्षक –
मारवाड़ी स्वर्णकार समाज दुर्ग शहर
दु:खद सूचना:-
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जामुल निवासी कुशलज्वेलर्स के संचालक एवं भाजपा जामुल मंडल अध्यक्ष जोगेश्वर सोनी के पिताजी श्री डूंगरमल सोनी समाज सेवी, संरक्षक – मारवाड़ी स्वर्णकार समाज दुर्ग शहर का आकस्मिक निधन 4 जुलाई गुरुवार रात्रि में हो गया है ।
उनका अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान गया नगर दुर्ग, दुर्गा ज्वेलर्स से हरना बांधा शंकर नगर दुर्ग मुक्तिधाम के लिए शुक्रवार 05 जुलाई दोपहर 3 बजे निकलेगी ।

