
दुर्ग :
डॉ. पीके. अग्रवाल के कॉल पर रक्तवीरों ने बारिश पानी की परवाह किए बिना मरीजों की जान बचाई। बता दे कि डॉ पीके अग्रवाल नोडल अधिकारी ब्लड सेंटर दुर्ग कर्मचारीयो के साथ 24 घंटे अपनी सेवये दे रहे हैं। वे ब्लड सेंटर दुर्ग द्वारा ब्लड डोनरो के साथ मधुर संबंध बनाए रखे हैं। समय समय में डोनर का सहयोग प्राप्त होता रहता है। अलग-अलग संस्थाओं से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा, इसी क्रम में राइस मिल दुर्ग और सीआईएसएफ रक्तदान शिविर जुलाई महीना के अंतिम सप्ताह में होना है ।

रक्तवीरो को सलाम करने हेतु स्टाफ नर्स तरुणा रावत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, लैब टेक्नोलॉजिस्ट रोशन, लैब इंचार्ज रूपेश ,लैब टेक्नीशियन तरन्नुम, दिनेश, मधुसूदन, निगार कुसुम, महेंद्र, कौशल, हिमांशु, प्रशिक्षणार्थी की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा और डॉ. पीके अग्रवाल ने सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


