भिलाई 30 जुलाई / गुलाब साहू एवं इनकी टीम अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पं0प्रदीप मिश्रा के भिलाई में चल रहे शीव महापुराण कार्यक्रम स्थल में करा रहे हैं मंडारा भोज ।
बीजेपी पूर्व महामंत्री जेवरा सिरसा मंडल गुलाब साहू ,अरुण यादव, भंवर सिंह, शशि निषाद , अरुण पटेल, भिखम साहू ,राकेश साहू, रिकी साहू, रूपेश निषाद ,प्रीतम पटेल, मुकेश पटेल एवं अन्य साथियों द्वारा भिलाई में हो रहे शिव महापुराण कथा पं0 प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट भोजन करवाया जा रहा है।

कहीं भी आसपास धार्मिक कार्यों में सामाजिक कार्यों में गुलाब साहू एवं उसके मित्रों द्वारा सेवा भावना से यह कार्य कराया जाता है गुलाब साहू ने बताया की परोपकारी कार्यों से उन्हें एवं उनके मित्रों को आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है ।

भगवान शिव की महाकथा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से ग्रामीण अंचल से हजारों की संख्या में ग्रामीण भी आए हुए हैं जो यहीं पंडाल में रुक कर कथा सुन रहे हैं । समाजसेवियों द्वारा भोजन उपलब्ध कराए जाने से भक्त जनों को प्रसाद स्वरूप भोजन प्राप्त हो रहा है श्रद्धालुओं को भोजन कराने का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।
