Saturday, April 5, 2025
34.2 C
Delhi
Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeज़रा हटकेचार दिवसीय हैंडमेड डिजाइनर कैंडेल व दीपावली डेकोरेशन प्रदर्शनी एवं विक्रय हुआ...

चार दिवसीय हैंडमेड डिजाइनर कैंडेल व दीपावली डेकोरेशन प्रदर्शनी एवं विक्रय हुआ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई परिषर में।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :

भिलाई नगर। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद व एनसीसी एसडी कैडेटों के द्वारा अपने हाथ से बनाए गए डिजाइनर कैंडेल व दीपावली डेकोरेशन के सामानों की चार दिवसीय प्रदर्शनी व विक्रय स्टाल महाविद्यालय में 23 से 26 अक्टूबर तक लगाया गया।


जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय शर्मा व संकायाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ० पी० एस० शर्मा के करकमलों से हुआ।


इस प्रदर्शनी व विक्रय कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि कैडेटों को व छात्रों को डिजाइनर विशेषज्ञ अदिति गुप्ता ने विगत तीन माह से प्रशिक्षण के साथ साथ कैंडल व डेकोरेशन समान के उत्पादन में लगातार सहयोग प्रदान कर रही है और उनके सहयोग से महाविद्यालय परिसर के बाहर भी इस प्रकार के प्रदर्शनी व विक्रय हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्पादन में सिंगराज, कैडेट विक्रम सरकार, पुष्पेंद्र व सचिन मुख्य सहयोगी हैं वहीं प्रदर्शनी व विक्रय में कैडेट नागेश्वर, हंसराज, भावेश,रोहन सिन्हा , भूपेश , अर्दिमी शरद बाबू प्रमुख सहयोगी हैं।


इस पूरे चार दिवसीय प्रदर्शनी में 172 आइटम का विक्रय किया गया और पांच सौ पर एक फोटोफ्रेम व एक हजार की खरीदी पर एक काफी मग भी छात्रों की ओर से गिफ्ट दिया गया।


इस प्रदर्शनी व विक्रय में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं व एनसीसी कैडेटों ने डिजाइनर कैंडेल व डेकोरेटिव सामानों की जानकारी ली व डिजाइन के साथ-साथ उसके शाइनिंग व फिनीशिंग की सराहना की।


इस प्रदर्शनी में पूर्व प्राचार्य डॉ० डी०पी० जायसवाल, डॉ० आर० पी० अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शिक्षा महाविद्यालय अहेरी के प्राचार्य डॉ० ईश्वर सिंह बरगाह, कल्याण विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुशीला यादव, शास० इन्दिरा गांधी महाविद्यालय वैशाली नगर के डॉ ० दिनेश कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डॉ० सलीम अकील, डॉ० सुधीर शर्मा, डा० के० एन० दिनेश, डॉ० लखन, डॉ० कविता वर्मा, डॉ० शबाना, डॉ० पापा राव, डा० शिप्रा सिन्हा, डॉ० सौम्या खरे, डॉ० रंजना शर्मा, डा० नरेश चंद्र, डा० एम०पी० गोस्वामी,डॉ० कल्पना, डॉ० निशा, गीतांजलि, अमित, कोमेश सिन्हा, खुशबू, हर्षा , डॉ० निधी तिवारी, नुसरत, वासु, श्वेता सिंह, गीतांजली, जयकरण, मणी, हर्षित, अक्षिता तिवारी मानसी सहित सभी विभाग के प्राध्यापक, कर्मचारी, टेक्नीशियन व अन्य स्टाफ ने छात्रों के इस स्टार्टअप के प्रयास की सराहना किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular