हम अपने धर्म के प्रति सजग हैं …………. रतन यादव।
सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग / बजरंग दल प्रदेश संयोजक रतन यादव ने जानकारी दी है कि जिले के सभी पटाखे दुकानों पर हमारे बजरंगियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए देवी देवता के चित्र वाले पटाखों पर जब्ती कार्यवाही करते हुए पुलिस थाने में पटाखे व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई करने ज्ञापन सौपा ।

एवं फटाका व्यवसायीयों को चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई फटाका व्यवसायी हिंदू देवी देवता के चित्र वाले पटाखा ना बेचे अन्यथा आपका नुकसान होगा और आप पर कानूनी कार्यवाही भी होगी ।

