भिलाई / शासकीय पूर्व माध्यमिक चिखली में देव संस्कृति कॉलेज की ओर से न्योता भोजन का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती दुबे मैडम द्वारा सभी बच्चों को लेखनी भेंट किया ।

न्योता भोजन के बारे में संस्था प्रधान नेमसिंह साहू ने बताया,इस आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को शाला में जोड़ना है,न्योता भोजन से बच्चों को मध्यान भोजन के साथ अतरिक्त पौष्टिक भोजन मिलता है,इसे किसी सुअवसर पर करा सकते है।देवसंस्कृति कॉलेज के प्राचार्य ने बच्चों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देकर अपनी मंजिल को प्राप्त करने की बात कही।
देवसंस्कृति कॉलेज से बी. एड.प्रभारी पुरोहित मैडम ने भी अनुशासित ढंग से रहकर अध्ययन पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही।
कॉलेज के द्वारा सभी बच्चों को पूड़ी सब्जी एवं केला का वितरण किया गया।
आभार संस्था के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती इंद्राणी राउत ने किया l इस अवसर पर श्रीमती मानिकपुरी देवसंस्कृति,ममता डड़सेना, मीता शर्मा एवं स्मिता तिवारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।

