सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
भिलाई – जामुल /दुर्ग राज पार ठेठवार समाज का तिमाही बैठक क्षेत्रीय पंच रामकुमार यादव एवं खेरधा ग्राम के सभी ठेठवार भाइयों के सहयोग से 24 नवम्बर 20224 रविवार को दोपहर 12 बजे से बैठक खेरधा (जामुल) राधा कृष्ण मंदिर परिषर में रखा गया है ।
पूर्व में दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज के अध्यक्ष नंदझरोखा यादव ,राज उपाध्यक्ष अभिषेक यादव , व राज सचिव अशोक यादव के निर्देशानुसार दुर्ग राज ठेठवार समाज के सदस्यों द्वारा राज पार के विभिन्न गांवों में समाज के कुटुम्ब जनों से व्यक्तिगत जन सम्पर्क किया गया , जिसमें सामाजिक व समाज को संगठित करने और समाज के हित में आगे आवश्यक कदम उठाने हेतु सलाह मशवरा किया गया।
राज के इस तिमाही बैठक को कराने हेतु राजपार क्षेत्र के समाज के गणमान्य जन जैसे निकुम आदि गांव क्षेत्र में बैठक को रखने की मांग रखे थे , परंतु इन लोगों से पहले ही खेरथा के सामाजिक भाईयों द्वारा खेरधा में इस तिमाही बैठक रखने की मांग को रखा जा चुका था।
अतः इस तिमाही बैठक को खेरधा में रखने का निर्णय लिया गया ।
इस तिमाही बैठक के माध्यम से दुर्ग राज ठेठवार समाज समाजिक समरसता व एकता, संगठन के विकास -विस्तार और समाज में आपसी समस्या व शिकायत का निवारण, मेल -मिलाप एवं आपसी भाई चारा को बढा़वा देने जैसे निर्णय लेने हेतु रखा गया है।
इस बैठक में समाज एवं समाज के संगठन को मजबूत करने हेतु कुछ आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा एवं आवश्यक विचार -विमर्श हेतु रखा गया है।
अतः आप सभी दुर्ग राज पार ठेठवार यादव समाज के कुटुम्ब जनों से सादर विनम्र निवेदन है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा अपनी
गरिमामय उपस्थिति अनिवार्य रुप से देवें।
दुर्ग राज पार ठेठवार यादव समाज
अध्यक्ष : नंदझरोखा यादव
टीप :– आप सभी कुटुम्ब जनों से विशेष निवेदन है कि समय का विशेष ध्यान रखे।

