
सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग 1 दिसम्बर /दुर्ग के विधिक सेवा सभागार में समाज में अलग प्रस्थिति रखने वाले – LGBTQIA+ नागरिकों( लेस्बियन, Gay , होमो सेक्सुअल , ट्रांसजेंडर आदि) के विधिक अधिकारों, समस्याओं के संबंध में राज्य विधिक सेवा/ जिला विधिक सेवा के निर्देश पर तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय निर्देश पर दिनांक 30 नवम्बर शनिवार को “कार्यशाला” का आयोजन किया गया ।

जिसमे Saurabh Shendre असिस्टेंट लीगल डिफेंस लायर ने उक्त नागरिकों के संबंध में ऐतिहासिक जानकारी के साथ उनके कानूनी पहलुओं के संबंध में मंच से जानकारी दिया और उचित पेपर वर्क तैयार किया ।

अन्य वक्ताओं ने भी अपना उद्बोधन किया । कार्यशाला में न्यायाधीश , जिला लीगल एड डिफेंस लायर टीम,परामेडिकल लीगल valentiyar, अधिवक्तागण आदि द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति दी ।


