महापरिनिर्वाण दिन पर गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण
भिलाई नगर/ तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई के द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर रात्रि में गरीब और निराश्रीतो को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किया गया।
भिलाई-दुर्ग के ऐसे क्षेत्र जहाँ गरीब के सर पर छत भी नही होती फुटपाथ पर ठंड मे ठिठुरते हुए गुजारी जाती है। उन्हें ठण्ड से राहत देने की कोशिस तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई द्वारा विगत 25 वर्षो से लगातार किया जा रहा है।

समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के ने कंबल से भरे हुए वाहन को भारतीय बौद्ध महासभा- 1119 की अध्यक्ष सविता मेश्राम और समिति के कार्यकारीणी सदस्यों के द्वारा पंचशील ध्वज दिखाकर 5 दिसंबर की मध्य रात्रि 9. 30 को रवाना किया गया।
सदस्यों द्वारा बाबा साहेब को स्मरण करके रात्रि मे घूम घूम कर कंबल वितरण किया गया।

बाबासाहेब जी के महापरिनिर्वाण दिन धम्म कार्य और मानव सेवार्थ कार्य के लिए भिलाई नगर वासियों एवं बौद्ध समाज हमेशा प्रयासरत रहते हैं । इस पुनीत कार्य मे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन प्रबुद्ध महानुभाओ का सहयोग प्राप्त हुआ है इसके लिए तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई सभी को साधूवाद प्रेषित करते है |

