सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
भिलाई। नगर के चर्चित शायर मुमताज 7 जून शुक्रवार को कजाकिस्तान के लिए रवाना हुए। वे वहां की राजधानी अल्माटी में 12 जून तक काव्य गोष्ठी और मुशायरे का संचालन करेंगे।
इसके पूर्व में वे चीन, रूस, मिस्र, श्रीलंका, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, नेपाल, भूटान ,दुबई, अबूधाबी, शारजाह ,उज़्बेकिस्तान ,म्यांमार आदि देशों की साहित्यिक यात्राएं कर चुके हैं।
उनकी इस यात्रा पर साहित्यकार रवि श्रीवास्तव, लोक बाबू ,परमेश्वर वैष्णव ,प्रदीप भट्टाचार्य ,प्रशांत कनस्कर ,योगेंद्र शर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।