
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग 28 दिसम्बर / देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पूरा देश नमन कर रहा है और उनके कार्यकाल में लागू किए बेहतरीन योजना तथा कामों को याद किया जा रहा है।

28 दिसम्बर शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा में जहां देश विदेश से उनके चाहने वालेहजाररों की संख्या में पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है, गांव गली से लेकर शहर, जिला और प्रदेश स्तर पर भी अनेक शोक सभा का आयोजन हो रहा है ऐसा ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांव बोरई के मनरेगा कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूर और ग्रामीणों ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किए और देश में योगदान का स्मरण भी किया गया।

खासतौर पर देश में उदारीकरण,खाद्य सुरक्षा का अधिकार,सूचना के अधिकार,शिक्षा का अधिकार,यूनिक आई डी नंबर आधार सहित महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को उल्लेख किया गया जिससे गांव के हर परिवार जो रोजगार चाहता हो उन्हें 100 दिन की कार्य उपलब्ध करने की गारंटी देता है यह योजना ग्रामीण विकास के साथ ही गरीबी उन्मूलन की दिशा में बेहतर कदम साबित हुआ और महिलाओं के आर्थिक स्वतंत्रता की बढ़ावा मिला। उस योजना ने वैश्विक बीमारी कोरोना काल में भी ग्रामीणों के लिए संकटमोचक बना और त्राहिमाम से बचे रहे।सभी मजदूरो ने ‘मन मोहनसिंह’ अमर रहे के नारे भी लगाए।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मनरेगा मजदूर सुखराम साहू,बहुरु साहू,पांचो बाई साहू,ललिता साहू,पार्वती साहू,सुनीता ढीमर, विंदा साहू, सोहदरा साहू,शतरूपा यादव,राधा देशमुख जनप्रतिनिधियों में पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ रिवेंद्र यादव,पूर्व उपसरपंच रोहित साहू,पूर्व शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष कैलाश सिन्हा,पूर्व पंच लोकेश बंजारे,पूर्व पंच महेंद्र साहू,बिहान समूह की शशि साहू, अहित सिन्हा,राहुल साहू,मनोहर साहू,सीताराम यादव,नरसिंह साहू,नेतराम साहू सहित रोजगार सहायक ,तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहे।

