सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग। सिरसा-खुर्द शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में 5 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सिरसा-खुर्द विकास खण्ड दुर्ग में पाँच दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रक्षिण शिविर 17 जून से 21 जून तक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिरसा-खुर्द प्रांगण में लगया जा रहा है।
संचालनाय आयुष विभाग छ०ग०शासन के आदेशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय सिरसा -खुर्द द्वारा पाँच दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

शासकीय
आयुर्वेद औषधालय सिरसा -खुर्द के मुख्य चिकित्सक डाँ०एम एम श्रीवास्तव ने क्षेत्र के लोगों से अपील किये है कि शासन की जनहितकारी योजना का लाभ इस निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के नागरिक सपरिवार भाग लेकर उठायें एवं स्वास्थ्य संवर्धन करके योग दिवस के साक्षी बने।

