रायपुर4 अप्रैल / भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने “भारत कुमार ” के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने आगे कहा कि मनोज कुमार का योगदान सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने राष्ट्रभक्ति की भावना को भी समर्पित भाव से प्रस्तुत किया। उनकी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में आज भी युवाओं को प्रेरित करती हैं। सीएम ने दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों और असंख्य प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

