
जामुल // ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के जवानों के सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जामुल मंडल द्वरा 22 मई गुरुवार को शाम 5 बजे दुर्गा मंदिर वार्ड 03 से प्रारंभ कर वार्ड 2,1,4,5,6,7 से होते हुए नंदनी रोड जामुल में पहुंच कर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया l आयोजित तिरंगा यात्रा में भिलाई भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखराम बंछोर, पूर्व उपाध्यक्ष यशवंत ठाकुर , प्रदेश युवा मोर्चा आकाश ठाकुर , जामुल भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत “बंटी” गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

तिरंगा यात्रा के पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। श्री बंछोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व से अपना सीना चौड़ा कर कर चल रहा है और इस सब का श्रेय देश के सेना के जवानों को जाता है भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है।

भाजपा युवा नेता आकाश ठाकुर संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी घटना के पश्चात देश में आक्रोश का माहौल और देश का हर नागरिक चाहता था आतंकी घटना के अंजाम देने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप देश के सेना को खुली छूट दी और देश की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त हो गए कई कई एयरबेस तबाह हो गए यहां तक की पाकिस्तान के द्वारा जो हमले हमारे देश में किए गए हमारे देश की सेना क्षमता का इस्तेमाल करते हुए उनके द्वारा दागे गए मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया हमारे देश की सेनाओं का शौर्य पूरा विश्व ने देखा मैं देश की सेना के पराक्रम के लिए मैं बधाई देता हूं |

इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश साहू, सरस बर्मन, सोनू यादव, कामिन साहू, योगिता साहू, , दीपक सिंह, अरुण यादव, संजय यादव, विजय राव, रोहित साहू, सतीश, रवि स्वामी, सुभाष पांचाल, बी रामटेके , लेख राम साहू, लेखराम पाल, सोनू यादव, अनूप राय, लक्ष्मी छतरी, उमेश साहू, शिव वर्मा, मेघनाथ साहू, धर्मेंद्र वर्मा, सुनील गायकवाड, राकेश वर्मा, हेमंत देवांगन, रामदुलार साहू, रामचंद्र साहू, दौवा राम, जितेद्र सिंह, विष्णु सिंह , लल्लन सिंह, गोविंद तांडी, टीकाराम यादव, रेणु देवी, प्रियंका देवी, पूनम देवी, उषा वर्मा, वैशाली जंगल, राजेंद्र चौहान,उमेश्वर जंगल, किसन सिंह, धनेश्वर गौतम, तामेश्वर आदि के अलावा जामुल के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

