
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच का सिंदूर शौर्य यात्रा :
सी.जी.प्रतिमान न्यूज:
दुर्ग 23 मई / राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच दुर्ग जिला के तत्वाधान में सिंदूर शौर्य यात्रा एवं सभा का आयोजन किया जाना है यह “आपरेशन सिंदूर” की अभूतपूर्व सफलता से संपूर्ण भारतीय समाज गौरवान्वित है भारतीय सेना के इस अदभुत साहस एवं पराक्रम के लिए उनका स्वागत-अभिनंदन करने का,उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का,उनका उत्साहवर्धन करने सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन 24 मई शनिवार को किया गया है । राजेंद्र पार्क दुर्ग में सभा 4 बजे से प्रारम्भ होगा।



