रायपुर l छत्तीसगढ़ सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का बड़ा फैसला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नई अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इससे पहले, रक्षाबंधन पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन ने 11 अक्टूबर 2023 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी की है।

इस फैसले से राज्य के नागरिकों को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर अपने परिवार और भाइयों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से लोगों में खुशी की लहर है और वे इसे एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं।

