


सहारनपुर: यु .पी -7 : 26 अगस्त 2024 / कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर गागलहेड़ी में एक शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल अकेडमी से शुरू होकर कृष्ण विहार कालोनी भगवानपुर रोड गागलहेडी स्थित मंदिर पर संपन्न हुई ।
शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए नरेंद्र यादव व सत्य श्री कृष्ण इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सत्यवती यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में जो सन्देश दिया बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी है । भगवान कृष्ण ने अपनी मानवीय जीवन लीला में अनेक कष्ट सहकर भी सत्य का मार्ग नही छोड़ा बल्कि आवश्यकता पड़ने पर सत्य की विजय के लिए कूटनीति का भी सहारा लिया । हम सबको भगवान कृष्ण के उपदेशों से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए ।

शोभायात्रा लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल अकेडमी सर चलकर दिनारपुर समेत कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवानपुर रोड स्थित मंदिर पर संपन्न हो गईं ।
इस .कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभायात्रा के संयोजक आदित्य यादव, प्रतिभा यादव, मोहित चौधरी, श्रीकांत शर्मा, सचिन भारद्वाज, प्रभु आकाश, अनित चौधरी, कन्हैया, रोहित, योगेश शर्मा, मुकुल पाल, वेदांशी, अनिल, अशोक, दीपक, श्रवण, योगेश धीमान, कोमल आदि मौजूद रहे ।

