Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeदेश विदेशसद्भावना दिवस पर विशेष ...

सद्भावना दिवस पर विशेष 21मई स्व०राजीव गाँधी जी के शहादत दिवस पर सादर नमन्………प्रकाश सिंह ठाकुर

स्व .राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर सादर नमन् …….

शहादत उन मशीहाओं की
बेकार कभी न जाए,
उठालो शस्त्र अपनी हाथों पर
अब तिरंगा न झुकने पाए ।
सुबह का प्रभात खूनी लालिमा लिए उदित हुआ था 21 मई का वो मनहूस दिन था जो देश मे जल रहे चिराग को पागल हवा के झोके ने बुझा दिया , भारत की करोड़ो जनता चित्कार उठी
मां बेटे का यह बलिदान
याद रखेगा हिन्दुस्तान ,
अखंडता पर देश की तू
खण्ड खण्ड हो चला,
तिरंगा को अपने खून से
नया रंग दे चला,
इतिहास भले ही फीका पड़ जाए
यादे भले ही क्षीण हो जाए ,
मगर कुर्बानी के इतिहास मे तेरा नाम रहेगा ।
हर भारतीय के हृदय मे राजीव तेरा नाम रहेगा।
गांधी को तुम क्या मार सकोगे
गांधी खुद मरने आते है,
तुम देश तबाह कर जाते हो
वो देश बनाने आते है ।
अमिट छाप की खींच रेखाएँ
भारत को दिया विश्व मे स्थान,
हम भूल न पायेगे राजीव जी को
जो रहे समर्पित जन हित कल्याण ।

 🙏   जय हिंद 🙏
  प्रकाश सिंह ठाकुर 
        अध्यक्ष 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल
जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
62637 90933

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular