स्व .राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर सादर नमन् …….
शहादत उन मशीहाओं की
बेकार कभी न जाए,
उठालो शस्त्र अपनी हाथों पर
अब तिरंगा न झुकने पाए ।
सुबह का प्रभात खूनी लालिमा लिए उदित हुआ था 21 मई का वो मनहूस दिन था जो देश मे जल रहे चिराग को पागल हवा के झोके ने बुझा दिया , भारत की करोड़ो जनता चित्कार उठी
मां बेटे का यह बलिदान
याद रखेगा हिन्दुस्तान ,
अखंडता पर देश की तू
खण्ड खण्ड हो चला,
तिरंगा को अपने खून से
नया रंग दे चला,
इतिहास भले ही फीका पड़ जाए
यादे भले ही क्षीण हो जाए ,
मगर कुर्बानी के इतिहास मे तेरा नाम रहेगा ।
हर भारतीय के हृदय मे राजीव तेरा नाम रहेगा।
गांधी को तुम क्या मार सकोगे
गांधी खुद मरने आते है,
तुम देश तबाह कर जाते हो
वो देश बनाने आते है ।
अमिट छाप की खींच रेखाएँ
भारत को दिया विश्व मे स्थान,
हम भूल न पायेगे राजीव जी को
जो रहे समर्पित जन हित कल्याण ।
🙏 जय हिंद 🙏
प्रकाश सिंह ठाकुर
अध्यक्ष
ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल
जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
62637 90933