दुर्ग /छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज दुर्ग संभाग के कमिश्नर एस एन राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि संभाग के लगभग सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों की विवशता का अनुचित लाभ उठाकर निर्धारित से अधिक मात्रा में धान की तौल की जा रही है सूखत के नाम पर प्रत्येक तौल में आधा से एक किलो अधिक तौल की जाती है जिससे किसानों को 60-70 रू प्रति क्विंटल की आर्थिक क्षति हो रही है।

किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कमीश्नर से आग्रह किया है कि संभाग के सभी जिलों के खरीदी केन्द्रों में जांच कराया जाये, समितियों में स्टैग से धान के बोरों में से कुछ बोरे का रेंडम तौल करके शिकायत की पुष्टि की जा सकती है। संगठन की ओर से आग्रह किया गया कि दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाना चाहिए, प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, मेघराज मढ़रिया, बद्री प्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, कल्याण सिंह ठाकुर, उत्तम चंद्राकर और पुरूषोत्तम बाघेला आदि शामिल थे।

