Monday, May 19, 2025
30.1 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेश5जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "जीना है तो वृक्ष लगायें"...

5जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “जीना है तो वृक्ष लगायें” अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवा शक्ति संगठन दुर्ग बोरसी द्वारा छायादार पौधे बोरसी तालाब हनौदा रोड़ में लगा कर किये ……सराहनीय पहल

युवा शक्ति संगठन -बोरसी द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ वृहद वृक्षारोण कार्यक्रम ।

सी०जी०प्रतिमान न्यूज:

दुर्ग। बुधवार 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा शक्ति संगठन -बोरसी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति शासकीय तालाब हनोदा रोड किनारे,बोरसी में ” *जीना है तो *वृक्ष लगाए अभियान* “की शुरूवात छायादार कदम के पौधे लगाकर किया गया । मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के हाथो पौधारोपण प्रारम्भ किया गया।
तत्पाश्चात् दुर्ग वार्ड-52 पार्षद स्वर्गीय गायत्री साहू की स्मृति में , नरेंद्र चन्द्राकर सेवानिवृत्त शिक्षक, संगठन के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र साहू एवं संतोष चंद्राकार भूतपूर्व सैनिक, स्मिता तांडि राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त , मनीष साहू संचालक कूडो कराटे क्लास बोरसी सभी के द्वारा कदम का पौधा रोपित किया गया।
विधायक मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने उद्बोधन में युवा संगठन के इस अथक प्रयास को देखकर संगठन की प्रशंसा करते हुए,पर्यावरण में पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि आज वर्तमान मे लोग ए.सी.लगाकर भी गर्मी से राहत नहीं पा रहे,भविष्य में गर्मी बढ़ने से लाकडाउन जैसी स्तिथि पैदा होने की पूरी संभावना है, इससे बचने का सबसे सस्ता और सरल उपाय वृक्षारोपण ही है।
दुनिया के प्रत्येक व्यक्ती को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अभी से लगाना और उसकी सुरक्षा करना हम सभी को अपना कर्तव्य समझना होगा।
संगठन के सदस्यों द्वारा विधायक जी को जन्मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि श्री यादव ने उपस्थित जनसमूह को जन्मदिन,विवाह वर्षगांठ व अन्य यादगार अवसरों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने व उसकी पेड़ बनते तक सुरक्षा का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक खिलेंद्र साहू ने संगठन द्वारा इस क्षेत्र के मुक्तिधाम,आँगनबाड़ी ,स्कूल, खेल मैदान,तालाब आदि जगहों को स्वप्रेरणा से गोद लेकर वृक्षारोपण कर उन पौधों की देखभाल,रक्तदान,स्वच्छता आदि सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़कर सहभागिता इसका प्रतिवेदन वाचन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने युवाओं के निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे समाज कल्याण के कार्यो की सराहना की।
संगठन द्वारा बोरसी क्षेत्र के युवा खिलाडियों एवं बच्चों के लिए उक्त स्थान पर एक बाल उद्यान एवम तालाब सौंदर्यीकरण की मांग मुख्य अतिथि से करते हुए ज्ञापन सौपा ,जिसे ने हर सम्भव प्रयास का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक खिलेन्द्र साहू ,अध्यक्ष प्रशांत साहू,सचिव चाणक्य साहू, बसंत साहू,नरोत्तम साहू,चाणक्य,सुशील, मनीष पटेल,प्रशांत साहू, कुलेश्वर,मेष,भूपेन्द्र, तरुण, गौरव,देवेन्द्र,युवराज,विजय, विजेंद्र, हैप्पी,मनीष साहू शिवा साहू,गोवर्धन साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में रिंकी साहू,काजल कृतिका,कशिश,भाजपा मंडल महामंत्री पोषण साहू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश यादव के अलावा वार्ड के प्रकृति प्रेमी नागरिकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular