सी०जी०प्रतिमान न्यूज
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन को वरिष्ठ नागरिक महासंघ का प्रमुख सलाहकार एवं प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति महासंघ के कोर कमेटी के अनुमोदन एवं प्रमुख पदाधिकारीयों के दिशा निर्देश से महासंघ के महासचिव गजानंद साहू द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि घनश्याम देवांगन को बहुआयामी संस्था "सृजन" के संस्थापक अध्यक्ष के रुप में शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक आदि क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने का व्यापक अनुभव है। उन्हें पूर्व में दुर्ग जिले में चले साक्षरता अभियान एवं कुष्ठ उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए तात्कालीन राज्यपाल मोहम्मद शफी कुरैशी मुख्य मंत्री अजीत जोगी सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे वर्तमान में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष के रुप में अपनी सेवा दे रहे हैं। वे वरिष्ठ नागरिक महासंघ के आजीवन सदस्य के रुप में सक्रिय रुप से पहले से जुड़े हुए है एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी है।