Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeप्रदेशदो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी जामुल में सम्पन्न , प्रथम...

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी जामुल में सम्पन्न , प्रथम स्थान पर बिलासपुर की टीम रही

जामुल 30 दिसम्बर / दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी जामुल में सम्पन्न हुआ l इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से टीम ने हिस्सा लिया और अपने अपने खेलों का बेहतर प्रदर्शन किया l कार्यक्रम में पुरुषकार वितरण समारोह के रूप मुख्य अतिथि जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर व कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद एवं सभापति चुम्मन वर्मा ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने मैदान पर उतरकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त लिए और कहा कि मैं स्वयं एक कबड्डी खिलाड़ी रहा हूं । आप सबको हमारे भारत के प्राचीन खेल कबड्डी के मैदान में देखकर काफी भावुक हो रहा हूं क्योंकि हमारा कबड्डी का खेल प्रचलित रूप में न होकर विलुप्त सा होता जा रहा है क्यों कि पहले कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन हर गांव, हर कस्बा, हर नगर में होता था लेकिन अब कुछ चुनिंदा जगहों पर हो पा रहा है लेकिन आप जैसे उत्साहित खिलाड़ी गण हमारे पारंपरिक खेल को बनाये रखे हैं इसके लिए आप सभी को एवं आयोजन समिति को बहुत बहुत शुभकामनाऐं देता हूं ।

प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ट्रॉफी के साथ पुरुस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त टीम बिलासपुर को राशि 10000/- रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम हथबंद को 7000/- रूपये, तृतीय टीम कोटा को 5000/- रूपये, चतुर्थ टीम जामुल को राशि 3000/- रूपये का एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार का वितरण कर मुख्य अतिथियो द्वरा सम्मानित किया गया।

two-day-kabaddi-match

प्रतियोगिता अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रकाश सिंह ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जामुल, तिलेश्वर देवांगन पार्षद वार्ड क्र. 18, युवराज वैष्णव पूर्व पार्षद वार्ड क्र. 17, गज्जू साहू पूर्व सांसद प्रतिनिधी, गैंदलाल चौहान समाज सेवी सहित आयोजन समिति के दीपक सारथी, नरेश सारथी, ताकेश साहू, कैलाश जंघेल, दुर्गेश वर्मा, शिव जंघेल, राहुल बंधे, दीपक निर्मलकर, मिथलेश साहू, प्रभाकर साहू, चेतन, जतिन, हार्वेश, कुलेश्वर, यश कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular