सी०जी०प्रतिमान न्यूज:
जामुल। दुर्ग लोकसभा चुनाव में अहिवारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल को
63 हजार मतो से बढ़त दिलाने पर क्षेत्रीय विधायक राजमंहत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का जामुल नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष और पार्षद रेखराम बंछोर, पार्षद दीपक गुप्ता, पार्षद कविता विश्वाल, विधायक प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल जामुल हेमन्त देवांगन,पार्षद चुम्मन वर्मा , एवं भिलाई -3 चरोदा वरिष्ठ भाजपा नेता गण प्रेमलाल साहू, दिलीप पटेल, फिरोज फारूखी, पुखराज जैन आदि ने किया अभिनंदन व स्वागत एवं बधाई दी।