
दुर्ग 18 जनवरी / दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज का आगामी वार्षिक अधिवेशन सत्र – 2025 का दुर्ग विकास खण्ड के ग्राम चिंगारी (अंडा) में होना तय हो चुका है।
इसी संबंध में राज अधिवेशन के संचालन, कार्ययोजना और समस्त कार्यक्रमों की संचालन, कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय पंच निर्वाचन के विषय में चर्चा हेतु ग्राम चिंगारी में आवश्यक बैठक 19 जनवरी रविवार को समय दोपहर 1:00 स्थान बस्ती पारा ग्राम चिंगरी में रखा गया है।
यह राज अधिवेशन हेतु महत्त्वपूर्ण बैठक है। दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज अध्यक्ष नंदझरोखा यादव ने दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज के सभी स्वजातीय बन्धुओं से अपील किया है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति दे व राज अधिवेशन के संचालन करने हेतु अपने विचार तथा बैठक में अपनी सहभागिता प्रदान करने की कृपा करें ।


