Saturday, April 5, 2025
27.6 C
Delhi
Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeप्रदेशमुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बक्सी के नेतृत्व में वार्ड 07...

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बक्सी के नेतृत्व में वार्ड 07  एवं नंदिनी रोड क्षेत्र का किया शनिवार को सुबह निरीक्षण ।

जामुल 18 जनवरी / प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिका जामुल में विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बक्सी के नेतृत्व में वार्ड 07  एवं नंदिनी रोड क्षेत्र का शनिवार को सुबह निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में उप अभियंता के. एन.ताम्रकार, पी.आई.यू. गौरव केशरवानी, राजस्व और सफाई प्रभारी सहित टीम शामिल रही।

निरीक्षण के दौरान मेन रोड के दुकानदारों को नाली और सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखने, सामान व्यवस्थित तरीके से रखने और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके रिक्शे में देने के निर्देश दिए गए।

नागरिकों को यह भी समझाया गया कि सेप्टिक टैंक का ओवरफ्लो नालियों में डालने पर जुर्माना लगाया जाएगा। सफाई प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वार्ड और सड़क किनारे पड़े मलबे को तुरंत साफ किया जाए। पी.आई.यू. द्वारा व्यावसायिक क्षेत्र में ट्वीबिन लगाने की योजना पर चर्चा की गई।

साथ ही टीम द्वारा जी.व्ही.पी. प्वाइंट के सौंदर्यीकरण के लिए लैंडस्केपिंग, पार्किंग और मिनी गार्डन विकसित करने की योजना बनाई गई। उप अभियंता ने क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाना है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस प्रयास की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों ने सहयोग का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular