Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeप्रदेशधमधा विकास खंड के 308 मतदान केंद्रों में 23 फरवरी को होगा...

धमधा विकास खंड के 308 मतदान केंद्रों में 23 फरवरी को होगा मतदान । मतदान दल वाहन को एडीएम अरविन्द एक्का ने हरी झंडी दिखाकर मतदान केन्द्र के लिए किया रवाना

सी0 जी0प्रतिमान न्यूज :

-धमधा विकासखंड के 308 मतदान केंद्रों में 23 फरवरी को होगा मतदान
-एडीएम ने मतदान वितरण कार्यों और व्यवस्था का लिया जायजा
 दुर्ग
। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एडीएम अरविन्द एक्का ने आज मतदान सामग्री वितरण केन्द्र चंदूलाल चंद्राकार शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और मतदान दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मतदान दल अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने शुभकामनाएं दी।

Image after paragraph

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम दुर्ग हरवंश मिरी, एसडीएम धमधा श्री सोनाल डेविड, एसडीएम भिलाई महेश सिंह राजपूत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 
   मतदान दल ने सुबह से ही सामग्री वितरण केन्द्र पहुंचकर मतदान सामग्री को प्राप्त किया और बारी-बारी से मतदान सामग्री लेकर रूट अनुसार वाहन से अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

Image after paragraph

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को जिले के विकासखण्ड धमधा में 119 पंचायत के 308 मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न होगा। दुर्ग जिले के जनपद पंचायत धमधा में 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। धमधा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के 167733 मतदाता पंच, सरपंच के अलावा 4 जिला पंचायत सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्य चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान समाप्ति पश्चात मतों की गणना पीठासीन व की जाएगी। मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular