
सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
जामुल 27 फरवरी / स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय जामुल में एसीसी सीमेन्ट कम्पनी अडानी ग्रुप द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बोर खनन के लिए भूमि पूजन किया । पिछले कई वर्षों से जल संकट से जुझ रही शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के लिए 2025 का वर्ष राहत का वर्ष साबित होगा। विद्यालय प्रबंधक और शाला विकास समिति के टीम ने इस नेक कार्य के लिए अडानी एसीसी प्रबंधक का आभार जताया। भाजपा भिलाई जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष रेखराम बंछोर ने बोर खनन हेतु पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया, व अपने उद्बोधन में स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बोर खनन से पीने के लिए शुद्ध जल, पर्यावरण संरक्षण और विद्यालय परिसर में साफ सफाई जैसे मूलभूत सुविधा विद्यर्थियों को नियमित मिलती रहेगी।

इस बोर खनन हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामुल के विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण क्षत्रिय, प्रचार्य शर्मा मैडम के साथ विद्यालय के स्टॉफगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष व समिति के सदस्य प्रशांत बंटी गुप्ता, महामन्त्री नूतन वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि सोनू यादव, समिति के सदस्य बी आर रामटेके, सदस्य ओमप्रकाश साहू, जगदीश देवांगन, मेघनाथ साहूआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

