Friday, April 4, 2025
26.4 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeप्रदेशहारे प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र देने से नाराज ग्रामीणों का...

हारे प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र देने से नाराज ग्रामीणों का विरोध, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन …………. ग्राम पंचायत अंजोरा (ढा) में सरपंच व 19 पंचों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार एवं शपथ ग्रहण से कर दिया इनकार ।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग 3 मार्च 2025/ लोकतंत्र में सबसे बड़ा मजाक बीते पंचायत चुनाव का उदाहरण आपको दुर्ग जिले के जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्र में देखना और समझना है तो आप ग्राम पंचायत अंजोरा ढाबा चले जाइए। यहां जीते हुए पंच प्रत्याशियों को पहले पंच सरपंच सम्मेलन की सूचना दी जाती है। फिर उसके बाद हारे हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। यह मजाक नहीं तो और क्या है।
-ग्रामीण जन कलेक्टोरेट में अधिकारी उत्तम ध्रुव को सौंपा ज्ञापन..
सोमवार को पंचायतो में सरपंचों व पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाना था किंतू ग्राम अंजोरा (ढा) में सरपंच व 19 पंचों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का कर दिया बहिष्कार एवं शपथ ग्रहण से इनकार कर दिया। क्योंकि ग्राम पंचायत में बूथ क्रमांक 5 में तीन पंच निर्वाचित हुए जिसमे वार्ड 9 से कमलेश्वरी देशमुख 29 मत प्राप्त कर 3 वोटो से जीती , वार्ड 10 से तुलसी बाई देशलहरे 52 मत प्राप्त कर 28 वोटो से जीती व वार्ड 7 से नेतराम साहू 25 वोट प्राप्त कर 1 वोटो से जीत कर पंच निर्वाचित हुए।


17 फरवरी 2025 को पीठासीन अधिकारी ने पंचों को गणन पर्ची देने से मना कर दिया था और विजयी प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया था। 27 फरवरी 2025 को तीनो पंचों को ग्राम पंचायत के सचिव श्रद्धा तिवारी द्वारा पत्र क्रमांक – ग्रा.पं. 4 , 13, व 14 के द्वारा तीनो पंचों को पंच की हैसियत से शपथ ग्रहण व पंचायत के प्रथम सम्मेलन में 03 मार्च 2025 समय दोपहर 12:00 बजे पंचायत भवन में उपस्थित होने सूचना भी दी।

किंतु 01 मार्च 2025 शनिवार जो की शासकीय अवकाश का दिन है उक्त ग्राम सचिव श्रद्धा तिवारी द्वारा ही प्रमाणपत्र वितरित किया गया जिसमे वार्ड 7,9,10 में से पराजित पंचों को प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया। जिस पर निर्वाचित पंचों ने आपत्ति की तो उन्होंने दुर्ग जनपद CEO का आदेश बताकर न्यायालय जाने की बात कह दी। जिससे समस्त ग्रामीण निर्वाचित जनप्रतिनिधि दुखी होकर सोमवार को शपथ ग्रहण से इनकार कर दिया व जिलाधीश के समक्ष व अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया व उक्त प्रकरण मानवीय त्रुटि है जिसका त्वरित निराकरण कर तीनों वार्ड के पंचों को न्याय दिलाने की माँग की, तब तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं करवाने का आग्रह भी किया।
ग्राम सरपंच प्रेमिन बाई साहू ने कहा की गांव में किसी के साथ अन्याय ना हो व सौहाद्र पूर्ण वातावरण बना रहे जिसके लिए सभी पंचों के मतो की पुनर्गणना व ग्रामीणों के संतुष्ट होने के उपरांत ही पंचायत में शपथ ग्रहण लेना न्यायसंगत होगा। अतः प्रशासन से अनुरोध है की शीघ्र समस्या का निराकरण करे ताकि पंचायत के विकास कार्य बाधित ना हो ।
-ग्रामीण रहे उपस्थित…
सरपंच के साथ 19 वार्ड के निर्वाचित पंच त्रिवेणी बाई, कमलेश्वरी बाई देशमुख , तुलसी बाई देशलहरे ,नेतराम साहू, चितेश देशमुख, नरेंद्र धनकर , नंद कुमार देशमुख भूनेश्वरी, जमुना बाई ,ललित कुमार साहू, योगेंद्र साहू , योगेश कुमार , मितेश कुमार ,लोकेश सोनी, रामेश्वरी , राजेश्वरी , त्रिवेणी गणेश्वरी सहित, पूर्व सरपंच, सुमरन साहू , रोशन देशमुख, रूपेन्द्र देशमुख ,होरीलाल साहू, जयंत देशमुख , भारतेंदु गौतम, विनोद देशमुख ,हेमंत साहू , सहित करीब 50 ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular