Friday, April 18, 2025
30.5 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेशहाई स्कूल बिरझापूर में विकास खण्ड धमधा का विकास खण्ड स्तरीय...

हाई स्कूल बिरझापूर में विकास खण्ड धमधा का विकास खण्ड स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का 12 से 15 जून 2024 को प्रथम चरण सम्पन्न :

विकासखंड धमधा में एफ एल एन शिक्षक प्रशिक्षण का प्रथम चरण संपन्न
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड धमधा के हाई स्कूल बिरझापुर में विकासखंड स्तरीय एफ एल एन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान )शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत बीआरसीसी महावीर वर्मा की उपस्थिति में हुआ ।
प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया जाना है 12 जून से 15 जून 2024 को प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।


इस अवसर पर विकासखंड श्रोत समन्वयक महावीर वर्मा ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान को मजबूत करना बहुत जरुरी है तभी बच्चे आगे की कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे,इसके लिए शिक्षकों को अपने कक्षा कक्ष में शिक्षण प्रक्रिया को बेहतर करना होगा इसीलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से शिक्षकों को एन ई पी 2020 ,एन सी एफ -एफ एस पर चर्चा करते हुए एफ एल एन के अंतर्गत भाषा व गणित शिक्षण की रणनीति व समग्र शिक्षा से प्राप्त भाषा व गणित की शिक्षक संदर्शिका व अभ्यास पुस्तिका के उपयोग पर समझ एवं नवाजतन, जादुई पिटारा ,पुस्तकालय के बारें में विस्तार से चर्चा किया गया ताकि शिक्षक की मदद से कक्षा कक्ष में बच्चों का सीखना बेहतर हो पाए , प्रशिक्षण में उपस्थित डाइट प्राचार्य मधुलिका तिवारी द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण की महत्ता पर बात करते हुए पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू द्वारा सभी शिक्षकों से मिलकर प्रशिक्षण के विषयवस्तु पर शिक्षकों के साथ चर्चा कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता को समझने का प्रयास किया गया , नोडल अधिकारी संगीता देवांगन,बेनीराम वर्मा ने सभी शिक्षकों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में महावीर वर्मा खंड श्रोत समन्वयक धमधा , कैलाश साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा, संगीता देवांगन ए बी ई वो धमधा , बेनीराम वर्मा ए बी ई वो धमधा , प्रवीण मिश्रा का विशेष मार्गदर्शन रहा ।

इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में किशोर कुमार तिवारी,नीलम ताम्रकार,मनोज मरकाम , डाम्हर साहू,सूर्यकान्त हरदेल , राजेंद्र साहू ,संतोषी निषाद, हीरा लाल साहू , बंशी लाल साहू , विरेन्द्र देवांगन,भूषण सिन्हा आदि का योगदान विशेष रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular