

सी. जी. प्रतिमान न्यूज : संपादक -पन्ना लाल यादव
रायपुर 22 मार्च 2025 / प्रदेशभर में ग्राम पंचायत सचिवों ने हड़ताल बंद नहीं करने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं सचिवों ने आदेश की का्पी जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की चेतावनी के बाद भी सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।

ऐसा ही मामला प्रदेश के सभी जिले से सामने आया है। जहां सरकार की चेतावानी के बाद भी पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आदेश की कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिवों ने सरकार पर दमनात्मक नीति अपनाने का आरोप लगाया है। सचिव पिछले 6 दिनों से शासकीयकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

पंचायत सचिव सरकार से नराज
इधर, दुर्ग जिले में पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने सरकार के 24 घंटे काम में लौटने के जारी आदेश को जलाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया है। दुर्ग जनपद पंचायत कार्यालय के सामने सचिव संघ के सदस्यों ने सरकार के आदेश की कॉपी जलाकर नाराजगी व्यक्त की व नारे बाजी की ।
1 अप्रैल को करेंगे रायपुर विधानसभा का घेराव
पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने कहा कि, शासकीय करण की मांग को लेकर वह 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सरकार उनके मांगों पर अमल नहीं कर रही है। बल्कि उन्हें डराने के लिए काम में लौटने का दबाव बनाते हुए आदेश जारी कर रही है। पंचायत सचिव संघ के सदस्य आने वाले 1 अप्रैल को रायपुर विधानसभा का घेराव करके भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सरकार ने 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश जारी किया था
उल्लेखनीय है कि, पंचायत संचालनालय ने जिला पंचायत सीईओ को एक पत्र लिखा था। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सीईओ को पत्र जारी कर हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया था। प्रदेश के सभी पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं और हितग्राहीमूलक शासकीय योजनओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है।



