
दुर्ग 28 मार्च / जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने शुक्रवार को धमधा ब्लाक के ग्राम लिमतरा में मनरेगा के तहत संचालित रोजगार गारंटी कार्यों का निरीक्षण किया एवं स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। जनहित से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और उपस्थित अधिकारियों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को रोजगार के अवसर और बुनियादी सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हों, और इसी संकल्प के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है।

