Sunday, May 18, 2025
40.8 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेशजल संकट को देखते हुए तांदुला मुख्य नहर से छोड़े जा रहे...

जल संकट को देखते हुए तांदुला मुख्य नहर से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर जल्द टेल एरिया तक पहुंचाने कहा……….जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे।

सी.जी.प्रतिमान न्यूज :

भिलाई 30 मार्च / नहरों के कूड़ादान बनने से टेल एरिया में पानी नहीं पहुंच पा रहा है कचरे की वजह से तांदूला मुख्य नहर में छोड़े गए पानी का बहाव बाधित हो रहा है, इससे टेल एरिया के ग्रामों में अभी भी निस्तारी व पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है ग्रामीणों की शिकायत पर दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने मौके का निरीक्षण कर जल संकट को देखते हुए छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर जल्द टेल एरिया तक पहुंचाने कहा।


श्रीमती बंजारे के अनुसार खेरधा मुरमुंदा माइनर नहर में अब तक पानी नहीं पहुंच पाया ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलने पर वे स्वयं वहां गई और मौके से ही तांदुला जल संसाधन विभाग के ई ई आशुतोष सारस्वत से बात की इस पर श्री सारस्वत ने उन्हें बताया कि फ्लो कम होने की वजह से थोड़ी दिक्कत हो रही है इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बंजारे ने उन्हें कहा कि तांदुला मुख्य नहर में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाई जाय ताकि टेल एरिया के ग्रामों की निस्तारी तालाबों में जल्द पानी पहुंच सके।

गौरतलब है कि एक दैनिक प्रमुख समाचार पत्र ने तांदुला मुख्य नहर के कूड़ादान बन जाने को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।इसके बावजूद टेल एरिया में पानी छोड़ने के पहले डुन्डेरा जोरातराई एवं इसके नीचे के क्षेत्र में तांदुला नहर के अंदर फेंके गए कचरे की सफाई को लेकर विभाग कोई रूचि नहीं दिखाई नतीजन अब बहाव में अवरोध आने से निस्तरी के लिए छोड़े गए पानी रिसाव हो कर व्यर्थ जा रहा है जबकि इसी बहाव के अवरोध को दूर करने नहर रिसाव रोकने 15-20 वर्ष पहले सैकड़ों करोड़ की लागत से तांदुला मुख्य नहर की लाइनिंग की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular