Sunday, May 18, 2025
35.9 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेश21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम सिरसा - खुर्द में 05...

21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम सिरसा – खुर्द में 05 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न …….योग प्रशिक्षण शिविर में कुल 671 हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किये।

सी०जी०प्रतिमान न्यूज :

दुर्ग। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम सिरसाखूर्द विकास खण्ड दुर्ग में 17जून से 21 जून तक 05 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन छ. ग. शासन द्वारा जनहित में संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सिरसा-खुर्द के द्वारा आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि गण, व शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।

योग शिविर के आयोजक आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सिरसाखुर्द के डॉ० मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा योग के महत्व एवं आयुर्वेद को जीवन में अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर योग प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता भी करायी गयी। योग अभ्यासियों को अंकुरित मूंग, चना, फल, आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण, पम्पलेट ब्रोशर का वितरण किया गया।
योग शिक्षक बसंत वर्मा द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग प्रदर्शन एवं आसनों की जानकारी एवं अभ्यास कराया गया।

21जून शुक्रवार को अंतिम दिन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से रुपेश कुमार पाण्डेय सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग , श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग , भुनेश्वर यादव सरपंच, कृष्णमूर्ति यादव जनपद पंचायत सदस्य, भुवनेश्वर साहू सचिव , श्रीमती गिरजा तिवारी, गोविंद यादव एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। मनीराम सिन्हा, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,फुलेश्वरी कुंभकार का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
पांच दिवसीय योग शिविर में कुल 671 हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किया।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular