सी०जी०प्रतिमान न्यूज:
दुर्ग। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 22 जून शनिवार को पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम परिषर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी शामिल हुई और उन्होने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर के अलावा अन्य सदस्यों व वृद्धजनों द्वारा भी वृक्षारोपण कर पौधे की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
वृक्षारोपण पश्चात कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े कुछ बिंदुओं पर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करवाया। जिस पर कलेक्टर द्वारा जल्द उचित पहल करने का भरोसा दिलाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अस्पताल जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, रेडक्रॉस सोसायटी के लक्ष्मीकांत, धीरज इंगले, दुर्गा प्रसाद सोनी, कु गिरिजा कुमारी, डॉ. हर्षिता शुक्ला, वृद्धाश्रम प्रबंधक दीपक चपरिया, पार्थ सिंह मौजूद रहे।