सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
,दुर्ग 22 जून: शनिवार / जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र संगठन दुर्ग (छ.ग.) नितिन शर्मा से शनिवार को वृक्ष मित्र युवा भारत जिला कार्यकारिणी सदस्य खिलेन्द्र साहू ने शिष्टाचार भेंट कर , निम्न बिंदुओं पर चर्चा की।
( 1) ग्राम तेलीगुंडरा ब्लाक पाटन के युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन व गांव में प्रकृति इको व यूथ क्लब के माध्यम से वृक्षारोपण ।
(2) युवा शक्ति संगठन बोरसी के आगामी कार्यक्रम/योजना से अवगत कराया।
जिला अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र संगठन दुर्ग श्री शर्मा ने यथासंभव अतिशिध्र सहयोग का विश्वास दिलाया।


