
छत्तीसगढ़ समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष मंतोष यादव ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर किया भंडारे का आयोजन…
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी द्वारा भिलाई के आकाश गंगा घड़ी चौक पर युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष मंतोष यादव एवं उनके साथियों के तरफ से सुपेला घड़ी चौक में पुरी, सब्जी और हलवा वितरण किया गया। भंडारा दोपहर 1 बजे से लेकर शाम तक चलता रहा ।

मंतोष यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मैन ऑफ द मैच रहे देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट किया , जिसमें बड़े बुजुर्ग महिलाये व बच्चे सभी शामिल हुए ।
हम नये जोश और आत्मविश्वास के साथ सांगठनिक तौर पर पार्टी के लिए नए सिरे से मजबूती प्रदान करने हेतु काम कर रहे हैं। सभी साथी यहां एक साथ उपस्थित होकर भिलाई के कई अन्य स्थानों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटने से लेकर अन्य पुण्य के काम कर रहे है। जिसे हमारे नेता को लंबी आयु की बधाई और शुभकामनाएँ लोग दे रहे हैं।

पार्टी हाई कमान से आदेश मिला हुआ हैं कि संगठन मजबूत किया जाय जिसे आने वाले समय मे पार्टी को छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ाया जा सके। पूरे देश मे श्री अखिलेश यादव के हाथों को हम मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

भंडारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गयूर सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष सगीर अली बृजेश यादव, नियाज खान, शुक्ला जी, एचएस यादव, रामअवतार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद यादव, सोनू साहू, नैतिक सिंह, हरिओम कुशवाहा, बिंदु कुशवाहा, अवधेश शाह, तारकेश्वर शाह , समााजवादी पार्टी के वरिष्ठ व युुुुुवजनसभा के कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहे।

