ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल का छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अघोषित बिजली कटौती के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
सोमवार 8जुलाई को जामुल ब्लाक कांग्रेस के समस्त कांग्रेस जन महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस पार्षद गण पूर्व एल्डरमैन गण छाया पार्षद गण कांग्रेस सेवा दल इन्टुक किसान कांग्रेस राजीव युवा मितान क्लब एन एस यू आई आदि सहित कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदेश मे अघोषित बिजली कटौती व बिजली दर मे वृद्धि के विरोध मे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा ।
जामुल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के समस्त विंग के सदस्य व पदाधिकारीयों एवं क्षेत्र के लोगों से अपील किये है कि
सोमवार 8 जुलाई सुबह 11.00बजे नंदनी रोड़ एम पी ई बी चौक में एकत्रित होये व इस घरना प्रदर्श में भाग ले।

