
सी0जी0प्रतिमान न्यूज:
अहिवारा: 8 जु़लाई / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग -ग्रामीण के निर्देश पर अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गा गजबे व धरना प्रभारी कैलाश नाहटा के नेतृत्व में सोमवार को एक दिवसीय धरना एवं विरोध प्रदर्शन अघोषित बिजली कटौती व बिजली दर मे वृद्धि के विरोध मे किया गया। साथ ही सरकार द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड मिटर को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाने की भी मांग किये ।

अहिवारा नगर पालिका वार्ड नंबर 11 बिजली आफिस के पास धरना प्रदर्शन कर कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल अहिवारा जिला दुर्ग को ज्ञापन सौपा गया ।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एवम् प्रभारी कैलाश नाहटा ,झुमुक साहू , ओनी महिलांग ,अमनदीप सिंग, हेमंत साहू , हनी दास, नागमणि साहू ,अभिषेक गिरी, मेहमूद जी,केशव महिलांग,बिंज्जू बहादुर,विजय साहू, मनोज यादव,के लक्ष्मना, डोमार पटेल,मुरली कृष्णा, कलाम जी, संतरू जागड़े,जमुना बारले,राजू यादव,परदेसीराम साहू, भारती साहू,नंदकुमार मारकंडे, जग्गर रावत, बंटी धनकर,वीरेंद्र पाल, सालिक राम धीवर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे l
