Saturday, April 19, 2025
37 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेशछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में विगत वर्ष की भाँति पशुओ...

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में विगत वर्ष की भाँति पशुओ में फैलने वाला रोग लंपि वायरस पुनः पसार रहा पैर ।

– क्वारण्टीन सेंटर व्यवस्था,टीकाकरण करने व पशु बाजार बंद करने संयुक्त संचालक को ज्ञापन

जगदलपुर 12 जुलाई/ बस्तर जिले में विगत वर्ष के भाँति पशुओ में फैलने वाला रोग लंपि वायरस पैर पसार रहा है। विगत वर्ष हुए इस वायरस से कई पशुपालको के गौ वंश सहित आवारा विचरण कर रहे गौ वंश की अकाल मृत्यु हो गयी।
बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया कि पैर पसार रहे लंपि वायरस प्रकोप के रोकथाम हेतु उचित प्रबंधन के संबंध में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बस्तर को आज ज्ञापन सोपा है।घनश्याम नाग ने बताया की बस्तर जिले में पुनः लंपि वायरस के प्रकोप से पशुपालक चिंतित है। इस वायरस से पीड़ित गौ वंश शहर के कंगोली, धरमपुरा, कुम्हार पारा, लालबाग, तेतरखुटि सहित ग्रामीण इलाके तोकापाल, बस्तर लोहांडीगुडा़ में देखें गए हैl विगत वर्ष पूर्व इस वायरस के चपेट में आने से सैकड़ों गौ वंश की मृत्यु हुई थी। इस वायरस के रोकथाम हेतु विगत वर्ष प्रशासन द्वारा कंगोली परपा में क्वारनटाईन सेंटर बनाया गया था ताकि वायरस पीड़ित गौ वंश के चपेट में स्वस्थ गौ ना आ सके और वायरस पीड़ितों का उपचार किया जा सके। साथ ही स्वस्थ गौ वंश को टीकाकरण कर बचाने के प्रयास के साथ अन्य राज्यो से आ रहे वायरस ग्रस्त गौ वंश के रोकथाम हेतु पामेला पशु बाजार मेडिकल कॉलेज सामने व लोहंडीगुडा़ पशु बाजार बंद किये गए। भविष्य मे होने वाले भयावह स्तिथि से निपटने वर्तमान में पशुओ की युध्द स्तर पर टिकाकरण,पशु बाजारों पर रोकथाम,वायरस पीड़ित गौ वंशों के ईलाज हेतु उच्च स्तरीय मेडिकल टीम के साथ क्वारनटाईन सेंटर की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन देने विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार,बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग, जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष अओजय यादव,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी रैली, नगर सह मंत्री नितेश सेठिया, सुंदर कश्यप, तमिश नायडू, शत्रुघ्न कश्यप, रोहित झा, धर्मेंद्र सेठिया, अमन धीवर, काशी चालकी, आशीष नायडू व अन्य बजरंगी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular