सी0जी0प्रतिमान। न्यूज :
धमधा / शास. उच्च. माध्य. विद्यालय मेडे़सरा मे जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के आदेशानुसार 13जुलाई शनिवार को “एक पेड़ माँ के नाम पर”- पौधा रोप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मेडे़सरा, शिक्षक और विद्यार्थियों के सहयोग से वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पर्यावरणीय सुरक्षा और जनमानस के लिए उपयोगी नीम ,पीपल, करंज, बेल, आम, अमरुद्, गुलमोहर, अमलतास, कटहल ,नील गिरी, इमली, नीबू, करौंदा जैसे 58 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत मेडेसरा उपसरपंच श्रीमती उषा केशरा, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, सदस्य श्रीमती प्रजेश उमरे, बलराम सिंह, शाला की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती तारा शार्वां के मार्ग दर्शन मे संस्था मे कार्यरत व्याख्यातागण श्रीमती सुखदा जोगेवार, श्रीमती भारती चंद्राकर, अर्चना दमाहे, दुर्गेश नंदिनी सोनी, सरोजनी यादव, भावना शर्मा, रेणुका शर्मा, इत्यादि और 464 विद्यार्थियों ने अपना बहुमुल्य योगदान दिया।
साथ ही उन पौधों को विकसित करने और संरक्षण हेतु नियमित देखभाल करने का प्रण भी लिया।


