सी0जी0प्रतिमान न्यूज :
′ भिलाई:17 जुलाई/ औद्योगिक क्षेत्र छावनी भिलाई के युवा भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमेश यदु के नेतृत्व में छावनी के महिला समिति के बहनों ने सांसद विजय बघेल से मिलकर पुनः दुसरे बार सांसद चुने जाने की शुभकामनाएं दीं । तथा अपनी कुछ मांग भी रखे, जिस पर श्री बघेल ने स्वीकार करते हुए शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं शिघ्र छावनी क्षेत्र दौरा में आने का आश्वासन भी दिया ।
सांसद से मिलने वालों में मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता रमेश यदु ,भाग्यलता प्रधान ,देवेश्वरी लोहमार आदि रहे।
