Saturday, April 5, 2025
27.8 C
Delhi
Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeप्रदेशछत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने...

छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :

छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर: 18जुलाई / बारिश का इंतेजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई के बाद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में वर्षा होने के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
ात करें बारिश की तो सोमवार-मंगलवार को प्रदेश में हल्की बारिश हुई। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर और शाम में रूक-रूककर बरसात देखने को मिली। इधर, मंगलवार को प्रदेश में बादल छाये रहे, इसी के साथ हल्की बारिश भी हुई। दोपहर में उमस वाली गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा। फिर रात में कुछ जिलों में बारिश हुई, जिससे रात के तापमान में गिरावट देखी गई।
राजधानी के कुछ इलाकों में दोपहर को बारिश का दौर जारी है। रायपुर में मौसम बदलने के साथ कुछ इलाकों में वर्षा भी शुरू है। दरअसल, एक निम्न दबाव का क्षेत्र विदर्भ एवं उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है और उससे सम्बद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक विस्तारित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक कतरनी क्षेत्र लगभग 19 डिग्री उत्तर में औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। 3)19 जुलाई को पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 197.5 मिमी, बलरामपुर में 336.5 मिमी, जशपुर में 239.8 मिमी, कोरिया में 247.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 204.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 250.4 मिमी, बलौदाबाजार में 290.4 मिमी, गरियाबंद में 326.4 मिमी, महासमुंद में 217.8 मिमी, धमतरी में 279.1 मिमी, बिलासपुर में 326.2 मिमी, मुंगेली में 314.7 मिमी, रायगढ़ में 327.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 190.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 291.3 मिमी, सक्ती में 253.9 कोरबा में 386.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 340.7 मिमी, दुर्ग में 178.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 252.4 मिमी, राजनांदगांव में 226.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 241.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 185.6 मिमी, बालोद में 265.6 मिमी, बेमेतरा में 163.6 मिमी, बस्तर में 380.9 मिमी, कोण्डागांव में 282.7 मिमी, कांकेर में 270.7 मिमी, नारायणपुर में 311.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 314.5 मिमी और सुकमा जिले में 444.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular