जामुल :19 जुलाई । नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा दो सुत्रीय मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है जिसके तहत 19 जुलाई शुक्रवार दूसरा दिन भी नगर पालिका परिषद जामुल के कर्मचारियों द्वारा पालिका गेट में काला फीता लगाकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
नीलकंठ वर्मा अध्यक्ष स्व. कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद जामुल ने शासन से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों के जायज मांगों को अतिशीघ्र पुरा करें ।
जिसमें उप अभियंता कृष्ण नारायण ताम्रकर, विनोद कन्नौजिया, भानू चौहान, हर्षा मेहरा, आशा जंघेल, हीरो बाई, रामू देवांगन, नीलकंठ वर्मा, सेनकुमार सोनवानी, मोहन वर्मा, हीम्मत मण्डावी, श्यामरतन पटेल, नरेन्द्र मढ़रिया, प्रकाश मानिकपुरी, हरीश साहू, उपस्थित थे ।

