जामुल: 27 जुलाई / समस्त नगरवासियों को सूचित किया जाता है कि शासन निर्देशानुसार आज से नगर पालिका जामुल क्षेत्रांतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन वार्ड क्र. 01, 02, 03, एवं 04 हेतु दिनांक 27.07.2024 को तरूण सांस्कृतिक मंच में,
वार्ड क्र. 05, 06, 07, 09 एवं 10 हेतु दिनांक 30.07.2024 को सांस्कृतिक भवन रावणभाठा में,
वार्ड क्र. 08, 11, 12, 13, 14 एवं 15 हेतु दिनांक 02.08.2024 को एसीसी मंगल भवन में,
वार्ड क्र. 16, 17 एवं 18 हेतु दिनांक 06.02.2024 पूर्व माध्यमिक शाला शिवपुरी में,
वार्ड क्र. 19 एवं 20 हेतु दिनांक 08.08.2024 को सामुदायिक भवन सुरडुंग में किया जावेगा।
जिसमें स्थानीय नागरिक अपनी समस्याएं यथा राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त कर निराकरण किये जायेंगे ।
अतः आप सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं ।

