Wednesday, April 9, 2025
41.2 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeप्रदेशग्राम पंचायत बासीन में 28 जुलाई रविवार को अहिवारा विधायक के मुख्य...

ग्राम पंचायत बासीन में 28 जुलाई रविवार को अहिवारा विधायक के मुख्य अतिथ्य में “माँ के नाम एक पेड़” अभियान के तहत 1500 पौधा रोपण का शुभारंभ कर मंडी कला बोर्ड से स्वीकृत सार्वजनिक सांस्कृतिक मंच में डोम सेड निर्माण हेतु किया भूमि पूजन ।

सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :

भिलाई : 28जुलाई रविवार को विकास खण्ड दुर्ग के ग्राम पंचायत बासीन मे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 1500 पेंड़ उपस्थित जनों ने रोपण किये।
इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा रहे । वृक्षारोपण शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री कोर्सेवाड़ा सार्वजनिक संस्कृतिक मंच मे मंडी कला बोर्ड से स्वीकृत 6. 37 लाख रुपए के डोम सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किये।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने श्री कोर्सेवाड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे कार्यक्रम “माँ के नाम एक पेड़” बहुत सराहनीय है। मै उपस्थित सभी सम्मानिय जनों से निवेदन करता हूँ कि आप सभी माँ के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाये, व उसको बढ़ते तक देख रेख भी अवश्य करे।


विधायक राज महंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने ग्राम पंचायत बासीन सरपंच के मांग पर सी सी रोड़ हेतु 5.20 लाख रुपये की घोषणा किये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बासीन सरपंच प्रमोद कुमार साहू, उप सरपंच पोषण सोनी, पूर्व जनपद सदस्य नूतन बन्छोर, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश साहू, भाजपा मंडल जेवरा अध्यक्ष जितेंद्र यादव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल नायक, सरपंच बोड़ेगाँव सुश्री प्रतिभा देवांगन, सरपंच रवेलीडिह सुनिता दुबे, ग्राम पंचायत बासीन के पंच गण, आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता -सहयिका, स्वास्थ्य विभाग की मितानीन , महिला स्वसहायता समूह के पदाधिकारी कार्यकर्ता, ग्राम के नागरिक एवं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular