Saturday, May 17, 2025
41.1 C
Delhi
Saturday, May 17, 2025
spot_img
Homeप्रदेशबच्चे एवं माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में जिला...

बच्चे एवं माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में जिला चिकित्सालय दुर्ग मे गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की ।

दुर्ग। बच्चे एवं माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में जिला चिकित्सालय दुर्ग मे गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है-“अंतर को कम करना सभी के लिये स्तनपान समर्थन”। जिला चिकित्सालय दुर्ग के शिशु रोग विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ दिव्या श्रीवाश्तव टीकाकरण अधिकारी जिला दुर्ग, डॉ सीमा जैन एवं डॉ वाय किरण शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग द्वारा जानकारी दी गई की धात्री महिलाओं द्वारा शिशुओ को स्तनपान कराने से शिशुओ का मानसिक विकास, शिशु को डायरिया, निमोनिया, एवं कुपोषण से बचाने एवं स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है। साथ ही जन्म के छः माह तक केवल स्तन-पान तथा दो साल तक सतत स्तन-पान कराना आवश्यक है। उपरोक्त विश्व स्तनपान सप्ताह संबंधी कार्यक्रम में डॉ हेमंत साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दुर्ग, डॉ दिव्या श्रीवाश्तव जिला टीकाकरण अधिकारी जिला दुर्ग, डॉ रजनीशकांत मल्होत्रा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ सीमा जैन शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ वाय किरण शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ गोवर्धन, डॉ सुनीता, संदीप ताम्रकार जिला कार्यकम प्रबंधक,  दिलीप ठाकुर आजीवन जीवनदीप सदस्य, तथा धात्री महिलाएं, नर्सिंग स्टूडेंट, अस्पताल स्टॉफ उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular