Sunday, May 18, 2025
42.8 C
Delhi
Sunday, May 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेशशुक्रवार को  गैस पाइप लाइन प्रभावित दुर्ग एवं बेमेतरा जिला के किसान...

शुक्रवार को  गैस पाइप लाइन प्रभावित दुर्ग एवं बेमेतरा जिला के किसान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने उनके भिलाई 3 स्थित निवास पहुंचे जहां किसानों ने दस्तावेज़ उपलब्ध करा कर पूर्व मुख्यमंत्री से संदेहास्पद मुआबज़े में दुविधा व विवाद से कराया अवगत ।

-शनिवार को 11 बजे सक्षम प्रशासनिक अधिकारी व किसानों के बीच होगी वार्तालाप पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास में
दुर्ग। शुक्रवार को  गैस पाइप लाइन प्रभावित दुर्ग एवं बेमेतरा जिला के किसान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने उनके भिलाई 3 स्थित निवास पहुंचे जहां किसानों ने दस्तावेज़ उपलब्ध करा कर पूर्व मुख्यमंत्री से संदेहास्पद मुआबज़े में दुविधा व विवाद से अवगत कराया। जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्य बंद करवाने निवेदंन किसनों ने किया। 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भिलाई 3 अहिवारा के एस डी एम  महेश राजपूत से बात कर किसानों से मध्यस्थता कर विवाद सुलझाने निर्देशित किया। 3 अगस्त शनिवार को 11 बजे सक्षम प्रशासनिक अधिकारी व किसानों के बीच वार्तालाप पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निवास में होगी। जिस्में सभी प्रभावित किसान भी उपस्थित रहेंगे।
-जाने पूरा मामला…
गत दिवस पूर्व एक किसान को 5 घंटे थाने में तहसीलदार राधे श्याम वर्मा के कहने पर नंदिनी पुलिस ने किसान को बिठा  कर रखा था तथा हस्ताक्षर करने पर जोर जबरदस्ती कर रहा था, किंतु किसान द्वारा  कहीं हस्ताक्षर नहीं किया। इस बीच किसान के खेत के खडी़ फसल को रौंद दिये। अहेरी के किसानों ने बताया कि तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 24 तारीख को पुनः गेल इंडिया के गाड़ी में आकर बलदेव गायकवाड़ के खेत में आकर खड़ी फसल को रौंदा दिया तथा  किसानों को धमकी दे रहे थे।

किसान भय ग्रस्त एवं आतंकीत हैं। पुलिस एवं प्रशासन के रवैये से त्रस्त हैं। किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रशासन के अधिकारी स्वयं खड़े होकर खड़ी फसल को चंद पैसे के लालच में रौंद कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसानों को आतंकित कर भयभीत कर रहे हैं। संदीप पटेल ने बताया कि गेल इंडिया के कर्मचारी किसानों को धमकाते है। जिसके बाद युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में तहसील घेराव व विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा का पुतला दहन भी किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के अवसर पर दोनों जिले के सैकड़ो किसान उपस्थित थे। किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार व संदीप पटेल के नेतृत्व में किसान आंदोलन कर रहे हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मामले में हस्तक्षेप व न्याय दिलाने गुहार लगा रहे हैं।
 रमेश देवांगन रवेलीडीह , बोडे़गांव से अशोक शर्मा , आशीष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष चरोदा , रघुवीर साहू ढौर , अमन साहू कंडरका, बंटी वर्मा गुधेली , अरविंद नेताम बोडे़गांव , हेमंत साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष , अभिषेक वर्मा पार्षद चरोदा, दीप सारस्वत , दीपक जैन , सिद्धार्थ चंद्राकर, दानेश्वर वर्मा कोहड़िया , पंकज शिकट , अशोक आडिल सहित सैकड़ो के संख्या ने उपस्थित किसानों ने मांग किया कि तानाशाह तहसीलदार वर्मा को बर्खास्त करने की करवाई किया जाए तथा गेल इंडिया के प्रशांत गुप्ता एवं तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में किसी बेगुनाह किसानों को प्रताड़ित करने की हिम्मत नहीं कर सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular