Sunday, April 20, 2025
40.3 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशशनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में दुर्ग बेमेतरा जिले...

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में दुर्ग बेमेतरा जिले की किसानों एवं गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें  भूपेश बघेल  ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के साथ ज्यादती नहीं किया जाएगा बर्दास्त ।

– गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक 
दुर्ग। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में दुर्ग बेमेतरा जिले की किसानों एवं गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें  भूपेश बघेल  ने अधिकारियों से कहा कि किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर काम करना है तो किसानों से सामंजस्य बनाकर कम करें। पुलिस या गुंडागर्दी से काम नहीं होने देंगे | राजेंद्र साहू ने गेल इंडिया के अधिकारियों से कहा कि किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे ।  निर्मल कोसरे महापौर भिलाई-3 चरौदा, जयंत देशमुख अध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग जिला, हेमंत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अहिवारा, पार्षद अभिषेख वर्मा व आशीष वर्मा
ने भी किसान विरोधी क्रियाकलापों का विरोध किया | 
किसान संघ की और से रवि प्रकाश ताम्रकार ने कहा कि पेट्रोलियम एंव खनिज पाइपलाइन (भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन) अधिनियम 1962 में निहित धारा 3(1) नियम 1963 में निहित नियम 3(2)(a) एंव 3(2)(b) का उल्लंघन किया जा रहा है | धारा 10(1) का भी उल्लंघन किया गया है | कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सहमति पत्र में मुआवजे की राशि वाले काॅलम को खाली छोड़ कर किसानों से हस्ताक्षर करवाये गए है जो कि एक संगीन अपराध की श्रेणी में आता है !

प्रभावित किसानों के हितों को नजरअंदाज कर दमन पूर्वक पाइपलाइन बिछाया जा रहा है । संदीप पटेल ने बताया कि राजस्व मंत्री जी को भी गलत जानकारी दिया कि समस्त किसानों को मुआवजा दे दिया गया है सरासर गलत है। किसानों के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार को भी धोखे में रखा जा रहा है। किसानों ने गेल इंडिया के अधिकारियों से प्रश्न की झड़ी लगा दी अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे थे। काफी शोर सराबो के बाद किसानों एवं गेल इंडिया के बीच निम्न बिंदुओं बिंदुओं में सहमति बनी जिसमे,. फसल काटने तक कोई काम नहीं होगा । किसानों के खेतों का फसल नुकसान का 2 वर्ष का मुआवजा क्षतिपूर्ति माह अगस्त में ही भुगतान किया जाएगा।  कृषि भूमि के कीमत का बिक्री छाट का 10 प्रतिशत का 4 गुना 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अधिसूचना जारी होने के तारीख से।  किसानों के तार घेरा एवं अन्य नुकसान का गांव में उपस्थित होकर मुआवजा निर्धारण।  जब तक मुआवजा फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं होगा काम शुरू नहीं किया जाएगा । किसऻन‌‌‌ की ओर से किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार, संदीप पटेल, धर्मेंद्र सोनी, बागडुमर से तीर्थ निषाद, कौशल निषाद, पथरिया से धर्मेंद्र यादव, भावेश कुमार, ढौ़र से उमेश कुमार, छबिलाल, दानेश्वर वर्मा, कोहड़िया अकबर खान, रमेश देवांगन, रवेलीडीह बोड़ेगांव से सुभाष ताम्रकार, कार्तिक देवांगन, अशोक शर्मा, अरविंद नेताम, संजय ताम्रकार, सूरज साहू, संदीप यादव, कंडरका से अभिषेक वर्मा, पार्षद आशीष वर्मा, सिद्धार्थ चंद्राकर, दीप सारस्वत, रघुवर साहू, शंकर साहू , नीलकंठ वर्मा, अहेरी हेमलाल धनकर, अहेरी टीकम यादव, टेमरी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे |

दानेश्वर वर्मा ने शिकायत किया है कि मलपुरी में सब स्टेशन बनाया जा रहा है मेरे घर के किनारे गड्ढा खोद के छोड़ दिया गया है तथा घर गिरने का डर है। बागडुमर के किसान ने बताया कि मेरे खेत के बीचो-बीच पाइप पिछले 1 साल से डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे ट्रैक्टर लाने ले जाने बुवाई करते नहीं बन रहा है । कई किसानों के खेतों में 1 साल से पाइप पड़ा हुआ है। मनोज वर्मा नवागांव ने बताया कि पिछले साल गेहूं का फसल लगाया था बाउंड्री वॉल तोड़कर पाइप डालने से गेहूं का खड़ा फसल बर्बाद हो गया। पथरिया के छबिलाल निषाद ने बताया कि 1 साल से खेत में पाइप गडाकर छोड़ दिए हैं मेड़ नहीं बनाया गया है और ना ही भूमि को समतल किया गया है। जिसके कारण इस गांव के किसान फसल नहीं बो पा रहे हैं। कंपनी की ओर से दंगा फसाद करने वाला अधिकारी प्रशांत गुप्ता बैठक में अनुपस्थित थे। किसानों ने बघेल जी से शिकायत किया उसको छत्तीसगढ़ से बाहर कर उनके गृह क्षेत्र बिहार भेज दिया जाए, नहीं तो सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी। जितना भी दंगा फसाद हुआ है प्रशांत गुप्ता के कारण ही हुआ है । गेल इंडिया कंपनी के डीएम जितेंद्र पांडे ने किसानों को बताया कि खेत को फसल बोने के लायक मेड़ पार बनाकर समतल कर किसानों को दिया जाएगा । गेल इंडिया के चीफ मैनेजर सौरभ सिंह दीपक मौर्य उपस्थित थे । अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में किसानों के साथ किसी प्रकार से नाइंसाफी नहीं किया जाएगा, किसानों से मिल बैठकर कार्य करेंगे।किसी प्रकार से जोर जबरदस्ती नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular