Thursday, April 10, 2025
39.7 C
Delhi
Thursday, April 10, 2025
spot_img
Homeप्रदेशनंदिनी - अहिवारा क्रिश्चियन समिति के द्वारा हरेली पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम...

नंदिनी – अहिवारा क्रिश्चियन समिति के द्वारा हरेली पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की । जिसमें नंदिनी क्रिश्चियन कब्रिस्तान में व चर्च ऑफ़ क्राईस्ट, पेनुएल चर्च, होसन्ना चर्च, एवं सीसी चर्च के मसीही सदस्यों व पदाधिकारीयों ने, नंदिनी क्रिश्चियन समिति के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 55 नीम के पौधे का किया रोपण।

अहिवारा 5 अगस्त / नंदिनी अहिवारा क्रिश्चियन समिति के द्वारा हरेली पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें नंदिनी क्रिश्चियन कब्रिस्तान में व चर्च ऑफ़ क्राईस्ट, पेनुएल चर्च, होसन्ना चर्च, एवं सीसी चर्च के मसीही सदस्यों व पदाधिकारीयों ने, नंदिनी क्रिश्चियन समिति के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिए , तत्पश्चात वार्ड के पार्षद विद्यानंद कुशवाहा जो कि अभी तक अपने वार्ड के अलावा अहिवारा एवं नंदिनी क्षेत्र में लगभग 10000 ( दस हजार) पौधों का रोपण उनके द्वारा किया गया है।
ऐसे पर्यावण प्रेमी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहिवारा विद्यानंद कुशवाहा का सम्मान करते हुए उनके लिए प्रार्थना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदिनी क्रिश्चियन समिति के अध्यक्ष पास्टर अर्नेस्ट पॉलसन, उपाध्यक्ष पास्टर एल इम्मानुएल, कोषाध्यक्ष आनंदम, सचिव थविट राज, सदस्य एस.एसन्ना, पी. एसन्ना, रवि दास, युनुस मसीह, इलियास गिल, पी.ए. जॉर्ज, एवं अन्य चर्च से उपस्थित सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधा रोपण में सहायता प्रदान की एवं 55 नीम के पौधे लगाए गए।
तथा सभी उपस्थित पदाधिकारीय एवं सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया कि ग्रीष्मकाल एवं शरद ऋतु में भी इन पौधों की बढ़ते तक देखभाल करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular